सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की डेब्यू फिल्म 'तड़प' (Tadap) का टीजर रिलीज होते ही फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज से ठीक एक दिन पहले मेकर्स ने दोनों लीड एक्टर्स का लुक दिखाते हुए टीजर जारी किया है. टीजर से दोनों एक्टर्स के किरदारों की झलक साफ दिख रही है. तारा सुतारिया (Tara Sutaria) जहां हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं, वहीं अहान दमदार नजर आ रहे हैं.
बता दें फिल्म तड़प, तेलुगु ब्लॉकबस्टर लव-स्टोरी ‘RX 100’ की हिंदी रीमेक है. फिल्म का ट्रेलर 27 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की ये फिल्म 3 दिसंबर 2021 को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें : Salman Khan ने बताया Cancer से लड़ते हुए महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट की 'Antim', घट गया 35 किलो वजन