दिल्ली के अनलॉक (Delhi Unlock) होते ही ऐसा लगता है मानों लोगों की लापरवाही भी अनलॉक हो गई है, लिहाजा अब सरकार और प्रशासन को सख्त फैसले लेने पड़ रहे हैं. कोरोना नियमों में लापरवाही के चलते ही दिल्ली की लक्ष्मी नगर मार्केट को 5 जुलाई रात 10 बजे तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा लक्ष्मी नगर के आस-पास वाले इलाकों जैसे विजय चौक, सुभाष चौक, जगत राम पार्क, रविदास नगर की मार्केट को भी बंद रखने का निर्देश है. इन इलाकों में खुलेआम कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ी. सरकार का साफ तौर पर कहना है कि अगर बाकी जगहों पर भी ऐसी लापरवाही बढ़ी तो मार्केट को बंद करना सरकार और प्रशासन की मजबूरी होगी.