लगातार पांच सत्र में भारी गिरावट के बाद हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, लेकिन इकोनॉमिक सर्वे आने के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट आ गई. संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया, जिससे निवेशक उत्साहित नहीं हुए और बाजार में बिकवाली बढ़ी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 588.59 अंक की भारी गिरावट के साथ 46285.77 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 182.95 अंक की गिरावट के साथ 13634.60 के स्तर पर क्लोज हुआ.