Stock Market News: शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार (Share Market) पूरी तरह से गुलजार रहा. जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 277.41 अंकों की बढ़त के साथ 58,129.95 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 89.45 अंकों की तेजी के साथ 17,323.60 के स्तर को छुआ. आपको बता दें कि यह सेंसेक्स-निफ्टी के बंद होने का उच्चतम स्तर है.
ये भी देखें । Maruti Suzuki ने वापस मंगाई 1.80 लाख कारें, तकनीकी गड़बड़ी सामने आने के बाद लिया फैसला
बाजार में बढ़त का एक कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज भी रही और कंपनी का शेयर 2389.10 के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. शेयर में ये उछाल इस लिए दर्ज किया गया क्योंकि कंपनी ने जस्ट डायल लिमिटेड को अपने नियंत्रण में ले लिया है. इस सौदे के बाद Just Dial में रिलायंस की हिस्सेदारी 40.98 फीसदी हो गई है और कंपनी के मार्किट कैप में भी एक बड़ी बढ़ोतरी हुई है.