इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एशेज़ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ की वजह से जोर का झटका लगा है. दरअसल, स्मिथ हेडिंग्ले में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. उनके बाहर होने की वजह दूसरे टेस्ट के दौरान गर्दन पर लगी जोफ्रा आर्चर की बाउंसर है, जिसकी चोट से वो अब तक उबर नहीं सके हैं. तीसरे टेस्ट से स्मिथ के बाहर होने की खबर देते हुए ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि, हमारे लिए ये ठीक वैसा ही है जैसा इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन का बाहर होना. एंडरसन इंग्लैंड के बेस्ट गेंदबाज़ हैं तो स्मिथ हमारी टीम के सबसे बेहतर बल्लेबाज़.