केंद्र सरकार ने भारत में निर्मित रूसी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक लाइट (Sputnik Light) के निर्यात की इजाजत दे दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय दवा कंपनी हेटेरो बायोफार्मा (HETERO BIO PHARMA) को स्पुतनिक लाइट की 40 लाख डोज निर्यात करने की अनुमति मिली है.
ये भी पढ़ें । Jammu & Kashmir में नेशनल कॉन्फ्रेंस को बड़ा झटका, देवेंद्र राणा ने पार्टी से इस्तीफा दिया
स्पुतनिक लाइट रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी के कंपोनेंट-1 के समान है. हालांकि इसे अभी तक भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिल सकी है. रूसी राजदूत निकोलाय कुदशेव ने भारत सरकार से आग्रह किया था कि स्पुतनिक लाइट को रूस में निर्यात की इजाजत दी जाए, जिस पर काफी विचार विमर्श के बाद ये फैसला लिया गया.