पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले सियासी ही नहीं बल्कि प्रशासनिक फेर-बदल भी हो रहे हैं. चुनावों से पहले कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को बदल दिया गया है. ये नई जिम्मेदारी सौमेन मित्रा को सौंपी गई है, जो अनुज शर्मा की जगह लेंगे. वहीं अनुज शर्मा को सीआईडी का अतिरिक्त महानिदेशक बनाया गया है. साथ ही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ज्ञानवंत सिंह की पोस्टिंग में भी बदलाव किया गया है. इसके अलावा हावड़ा, बिधाननगर और बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर भी बदले गए हैं. खबरों के मुताबिक शुक्रवार को ममता बनर्जी ने सूबे के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की और उसी में फेरबदल के फैसले लिए गए.