Rohit Shetty की फिल्म 'सूर्यवंशी' (sooryavanshi) के प्रमोशन में फिल्म की टीम पूरी जी जान से जुटी है. फिल्म 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसी बीच फिल्म का पहला गाना आईला रे आईला (aila re aillaa)रिलीज़ हो चुका है .ये गाना दलेर मेहंदी (Daler Mehndi)के पुराने गाने का रिमेक है. 'आइला रे आइला' गाना 2010 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'खट्टा मीठा' का है. जिसे 'सूर्यवंशी' के लिए रीक्रिएट किया गया है.
गाने में अक्षय कुमार (Akshay Kumar),अजय देवगन (Ajay Devgan)और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं .गाने की शुरूआत होती है खिलाड़ी कुमार के एनर्जेटिक डांस मूव्स से, जिसके बाद सिंबा रणवीर सिंह और सिंघम अजय देवगन डांस फ्लोर पर आकर अपने डांस से आग लगा देते हैं.आप देख सकते हैं तीनों कॉप वाले अवतार में दिखाई दे रहे हैं. ये गाना ऐसा है कि शायद ही कोई खुद डांस करने से रोक पाए.
यही वजह है कि फैन्स इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं अब दर्शकों को इंतजार है तो बस फिल्म की रिलीज का.