पंजाब- राजस्थान (Punjab-Rajasthan) में गहराते राजनीतिक संकट (Political crisis ) और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के मद्देनजर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress interim president Sonia Gandhi) ने 24 जून को ऑल इंडिया कांग्रेस कंमेटी (AICC) की बैठक बुलाई है. बैठक के लिए सभी AICC महासचिवों और राज्य प्रभारियों को आमंत्रित किया गया है. ये मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी.
माना जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी की मौजूदा राजनीतिक हालात के साथ साथ विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा होगी. अगले साल उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में चुनाव होने हैं. वहीं पंजाब के CM Capt अमरिंदर सिंह 22 जून को AICC पैनल के सदस्यों से मिल सकते हैं. इसमें पंजाब चुनाव के साथ साथ सिद्धू मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है. आलाकमान ने दोनों के झगड़े को शांत कराने की कोशिश की है, लेकिन अभी तक बात नहीं बन पाई है. ऐसे ही कुछ हालात राजस्थान में भी हैं, वहां भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा.