देवभूमि उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा में अब तक 34 लोगों की जान चली गई है. राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इन मौतों की पुष्टि की.
इसके साथ ही सीएम ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की.
बता दें कि उत्तराखंड में एक बार फिर कुदरत ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. भारी बारिश, बादल फटने के बाद आई अचानक बाढ़ और कई जगह भूस्खलन के इस त्रिकोणीय अटैक ने लोगों की जिंदगी को अस्त व्यस्त कर दिया है. यहां से आने वाली तबाही की तस्वीरों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है.
ये भी पढ़ें| Uttarakhand में भारी बारिश बनी 'काल', अपनी आंखों से देखें तबाही का LIVE सूरतेहाल