जितना ज़रूरी हो उतना ही इस्तेमाल करने और फालतू बर्बाद ना करने की सीख इस वीडियो में दिख रहा ये बंदर हमें दे रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे बंदर नल में मुंह लगाकर पानी पी रहा है. उसे देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वो बहुत प्यासा है. पानी पीने के बाद बंदर नल को बड़े अच्छे से बंद करता है और फिर वहां से चला जाता है. बंदर भी समझ गए हैं कि धरती पर हर संसाधन सीमित हैं इसलिए हमें भी समझना चाहिए और कुछ भी फालतू बर्बाद नहीं करना चाहिए.