हरियाणा (Haryana) में डेंगू (Dengue) ने काफी तेजी से पांव पसार दिए हैं. राज्य में प्रतिदिन डेंगू के औसतन 70 मरीज सामने आ रहे हैं. हालत ये है कि कुल मरीजों का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले दो गुना पहुंच गया है. सिरसा (Sirsa) जिले के ऐलनाबाद इलाके में उपचुनाव ड्यूटी में आए अर्द्धसैनिक बल के 26 जवान डेंगू की चपेट में आ चुके हैं.
सबसे ज्यादा खराब हालात पंचकूला में हैं, जहां सर्वाधिक 396 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. यहां साल 2020 में डेंगू के कुल 1377 मामले सामने आए थे, जबकि इस साल अब तक 2646 केसों की पुष्टि हो चुकी है. आशंका जताई जा रही है कि अभी डेंगू के मामलों में और बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है लेकिन फिलहाल बीमारी पर नियत्रंण होता नजर नहीं आ रहा है.