Punjab Election 2022: पंजाब कांग्रेस में कैप्टन बनाम सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की जंग में दूसरी टीम के मुखिया सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) भी कूद पड़े हैं. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष बादल ने सिद्धू पर काफी तीखा हमला बोला है. सुखबीर बादल ने कहा कि - सिद्धू एक मिसगाइडेड मिसाइल (Misguided Missile) हैं, जिनका खुद पर नियंत्रण नहीं है. वो किसी भी दिशा में जा सकते हैं और कहीं भी टकरा सकते हैं. सिद्धू की किसी से नहीं बनती, वो बस हर जगह 4-5 डायलॉग बोलते हैं और एक्टिंग के बारे में सोचते रहते हैं. बादल ने कहा कि पंजाब को आज ऐसे आदमी की जरूरत नहीं है जो सिर्फ अभिनय करता हो, पंजाब को ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो राज्य का नेतृत्व करे और इसे आगे ले जाए.
इसपर पलटवार करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि - गाइडेड हूं और निशाने पर आपका भ्रष्ट बिजनेस है. जब तक कि पंजाब की बर्बादी पर बने सुख विलास को पंजाब के गरीबों के लिए सरकारी स्कूल और सरकारी अस्पतालों में न बदल दूं, चैन से नहीं बैठूंगा.