मुस्कुराता चेहरा और अपने दबंग अंदाज से फैंस के दिलों पर राज करने वाले एक्टर और 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. साल 2005 में सिद्धार्थ ने टर्की में आयोजित World's Best Model कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया . वो पहले इंडियन ही नहीं बल्कि पहले एशियन थे जिन्होंने पूरे एशिया, लैटिन अमेरिका और यूरोप के 40 कंटेस्टेंट्स को मात देकर World's Best Model का टाइटल जीता.
जीता बिग बॉस 13 का खिताब
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ ने न सिर्फ शो का खिताब अपने नाम किया बल्कि लाखों लोगों का दिल भी जीता. 'बिग बॉस' 13 से मिली कामयाबी के बाद सिद्धार्थ शुक्ला की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. अभिनेत्री शहनाज गिल के साथ उनका कनेक्शन सोशल मीडिया पर छाया रहा. दोनों को फैंस सिडनाज़ के नाम से बुलाते थे. हाल ही में सिद्धार्थ और शहनाज की कई म्यूजिक वीडियो भी आई थीं, जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया.
करियर
सिद्धार्थ ने साल 2008 में छोटे पर्दे पर 'शो बाबुल का आंगन छूटे ना' से डेब्यू किया. बतौर लीड एक्टर उन्होंने 'जाने पहचाने से अजनबी' से शरुआत की. इस शो में उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया. लेकिन सिद्धार्थ को पहचान मिली साल 2013 में कलर्स के शो 'आनंदी' से, इस शो के बाद सिद्धार्थ को घर-घर में शिव के नाम से पहचाना जाने लगा.
इसके अलावा दिल से दिल तक, झलक दिखला जा, खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज के जरिए भी सिद्धार्थ ने अपनी छाप छोड़ी.
सिद्धार्थ शुक्ला की फिल्में
एक्टर सिद्धार्थ ने यूं तो सिर्फ दो ही फिल्मों में काम किया, लेकिन इन दोनों फिल्मों में सिद्धार्थ की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई.
सिद्धार्थ साल 2014 में शशांक खेतान की निर्देशित फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने आलिया के मंगेतर अंगद का किरदार निभाया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई थी.
इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला फिल्म 'बिजनेस इन कजाकिस्तान' में भी दिखाई दिए थे. कजाकिस्तान पर बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ एक अहम रोल में थे. फिर इसी साल (2021) उनकी 'ब्रोकन बट ब्यूटीफल' नाम की वेब सीरीज आई, जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं.
ये भी देखें : Dilip Kumar Birth Anniversary: दिलीप कुमार की 99वीं बर्थ एनिवर्सरी पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें