भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया है. दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने के साथ ही अय्यर टेस्ट डेब्यू करते हुए एक ही मैच में शतक और फिफ्टी जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
अय्यर ने मुश्किल हालात में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में 65 रन बनाए. अय्यर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए टीम इंडिया की तरफ से एक मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बललेबाज भी बन गए हैं. टेस्ट डेब्यू करते हुए सबसे ज्यादा 187 रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है. श्रेयस अय्यर ने पहली इनिंग में 105 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.