Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को अदालत ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
SIT ने आशीष से पूछताछ के लिए कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी. लेकिन दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद लखनऊ कोर्ट ने आशीष को 3 दिन की रिमांड पर सौंप दिया. ये रिमांड 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक के लिए है.
हालांकि कोर्ट ने रिमांड के लिए कुछ शर्तें भी लगाई हैं. जो इस तरह से हैं-
बता दें कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी से एक वीडियो सामने आया था जिसमें आशीष मिश्रा की गाड़ी से किसानों को कुचलते हुए देखा जा सकता है. इस केस में आशीष मुख्य आरोपी हैं और शनिवार से पुलिस की गिरफ्त में हैं.
ये भी पढ़ें| कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़, एक JCO समेत पांच जवान शहीद