Shiv Sena on Rahul Gandhi & Hindutva: शिवसेना ने हिंदू और हिंदुत्व पर दिए राहुल गांधी के बयान की तारीफ की है और कहा है कि, कांग्रेस कई सालों तक धर्मनिरपेक्षता में उलझी रही लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी कांग्रेस को नई राह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
अपने मुखपत्र सामना (Saamna) में शिवसेना ने राहुल गांधी के जयपुर वाले भाषण का जिक्र किया. आपको बता दें कि कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ जयपुर में बड़ी रैली का आयोजन किया था. इसमें राहुल गांधी ने कहा था कि यह देश हिंदुओं का है, न कि हिंदुत्ववादियों का.
अब शिवसेना ने सामना में लिखा है कि, "आज हम देख सकते हैं कि हिंदू वोट बैंक से ही सफलता मिला रही है और भाजपा इसी का फायदा उठाती रही है. इन परिस्थितियों में राहुल गांधी ने हिंदू राज्य लाने की बात कही है. उन्होंने यह भी साफ किया कि महात्मा गांधी हिंदू हैं और नाथूराम गोडसे हिंदुत्ववादी. उन्होंने सबसे जरूरी उस फैक्ट का भी जिक्र किया कि देश हिंदुओं का है."
शिवसेना ने शरद पवार के उस बयान का भी जिक्र किया कि कांग्रेस पुरानी हवेली के जमींदार की तरह हो गई है. यह हवेली मुस्लिम और दलित वोट बैंक पर बनी थी लेकिन अब ये वोट बैंक कांग्रेस से छिटक गया है. शिवसेना बोली कि इस देश का धर्म हिंदू है लेकिन अन्य सभी धर्मों के लोग खुशी-खुशी इस देश का हिस्सा हो सकते हैं, यही राष्ट्रीयता और धर्मनिरपेक्षता है.
ये भी पढ़ें| PM Modi in Kashi: काशी में पीएम मोदी बोले- यहां की बदहाली लोगों को निराश करती थी