बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने हाल ही में नया हेयर कट लिया है, जिसे फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अपने अंडरकट हेयरकट को लेकर शिल्पा काफी चर्चा में हैं. इसी बीच उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनका हेयरकट कैसे हुआ है ये फैंस देख सकते हैं.
इससे पहले शिल्पा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था- मैंने अंडरकट बज़ (Undercut Buzz) कट लिया है, ये हिम्मत का काम है. वहीं सोशल मीडिया पर लोगों को लग रहा था कि शिल्पा जरूर तिरुपति जाकर बाल दान कर आई हैं, और अब उन्होंने विग लगाया हुआ है. लेकिन अब शिल्पा ने खुद दिखाया की उन्होंने हेयर कट कैसे लिया. वीडियो में शिल्पा जबरदस्त वर्कआउट करती भी दिख रही हैं.
बात करें शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के हेयर कट पर आए रिएक्शन्स की जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.