एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. यह फिल्म कारगिल में देश के लिए बलिदान देने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) की शौर्य गाथा को दर्शाएगी. ट्रेलर काफी शानदार है, जिसमें विक्रम की पर्सनल लाइफ से लेकर युद्ध के हालातों की झलक दिखाई गई है. यह ट्रेलर विक्रम बत्रा के शौर्य को बयां करता है.फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद कैप्टन विक्रम बत्रा के माता-पिता का कहना है कि यह फिल्म एक सैनिक के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है.
बता दें कैप्टन विक्रम बत्रा ने 1999 के कारगिल युद्ध में 16,000 फीट की बर्फीली ऊंचाई पर दुश्मन से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. बता दें फिल्म को 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाए.
ये भी पढ़ें: Ponniyin Selvan: ऐश्वर्या ने फिल्म के को स्टार के साथ बिताया वक़्त, अभिषेक-आराध्या भी आए नजर