Shershaah: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म 'शेरशाह' रिलीज होने के बाद एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बना रही है. हाल ही में फिल्म ने OTT प्लैटफॉर्म Amazon Prime Video पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया. वहीं अब इसके गानों ने भी एक रिकॉर्ड बना दिया है. फिल्म का गाना 'रांझा' (Ranjha) और 'राता लम्बियां' (Raataan Lambiyaan) बिलबोर्ड चार्ट्स (Billboard Charts) के ग्लोबल डेब्यू सॉन्ग में शामिल हो गए हैं.
फिल्म के प्रॉड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर की है. 'रांझा' गाना इस लिस्ट में 73वें नंबर पर जबकि 'राता लंबियां' 28वें नंबर पर है. 'रांझा' गाने को बी. प्राक और जसलीन रॉयल ने अपनी आवाज दी है. वहीं राता लंबियां गाने को संगीत से सजाया है तनिष्क बागची ने जबकि गाने को अपनी आवाज दी है जुबिन नौटियाल और आसीस कौर ने. इससे पहले फिल्म आईएमडीबी (IMDB) पर सबसे अधिक टॉप रेटिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई.
ये भी पढ़ें : Payal Rohtagi के खिलाफ पुणे में दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है पूरा मामला