कारगिल वार के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) को दर्शकों के साथ ही साथ क्रिटिक्स से भी खूब वाहवाही मिली थी. इस साल अगस्त में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर 'शेरशाह' को लेकर अब एक विवाद सामने आया है. एक कश्मीरी पत्रकार (Kashmiri Journalist) ने इस फिल्म की वजह से अपने परिवार की जान को खतरे में बताया है.
ये भी पढ़ें: Global Achievers Award 2021: दीपिका पादुकोण ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
दरअसल पूरा मामला बताते हुए कश्मीरी जर्नलिस्ट फराज अशरफ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'बॉलीवुड में हमेशा से कश्मीर के खिलाफ प्रोपोगेंडा को आधार बनाकर ही फिल्में बनती रही हैं. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म शेरशाह ने उन्हें और उनके परिवार को इंडायरेक्टली नुकसान पहुचाया है. इस कारण वह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.' फराज ने आगे कहा कि फिल्म में एक आतंकवादी ने जिस कार को इस्तेमाल किया है, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर उनकी पर्सनल कार का है.