बॉलीवुड के सीनियर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का ट्विटर अकाउंट शनिवार शाम को हैक हो गया था. हैकर ने अकाउंट हैक करने के बाद उनकी जगह स्पेस एक्स के फाउंडर एलन मस्क का नाम दे दिया था. प्रोफाइल फोटो से भी हैकर ने छेड़छाड़ कर इसे बदल दिया था, लेकिन एक्टर को कई घंटों तक इसका अंदाजा ही नहीं हुआ.
शत्रुघ्न सिन्हा का अकाउंट हैक करने वाले ने प्रोफाइल का नाम और डीपी तो बदल दी थी, हालांकि इसका पासवर्ड नहीं बदला था. ऐसे में एक्टर भी इस अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे. लेकिन जब एक्टर ने ट्वीट किया तो हर किसी की नजर उनके बदले हुए प्रोफाइल नाम और डीपी पर पड़ गई. ऐसे में लगातार एक्टर को ट्रोल किया जाने लगा. हालांकि अब दोबारा उनकी डीपी और नाम बदलकर ठीक गया है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT: इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स हुए घर से बाहर