हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) ने हरे निशान के साथ कारोबार की शुरूआत की. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 226 अंकों की तेजी के साथ 52,925 के स्तर पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 55 अंकों की बढ़त के साथ 15,910 के स्तर पर ओपन हुआ.
कारोबार शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही बाजार ने एक और छलांग लगाई. जिससे Sensex 53 हजार की लाइन को क्रॉस करते हुए इससे ऊपर कारोबार करता नजर आया. मार्केट एक्सपर्ट्स की माने तो बाजार में ये तेजी दिनभर बनी रह सकती है.