Sharad Pawar On ED: NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से की जा रही कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. शरद पवार ने कहा कि ईडी का इस्तेमाल ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, जैसा अब हो रहा है. इससे साफ है कि सरकार विपक्ष के नेताओं को इसके जरिए दबाव में ले रही है.
पवार ने आगे कहा कि ये सिर्फ महाराष्ट्र में नहीं हो रहा है, बल्कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भी हो रहा है.
यह भी पढ़ें: CM ममता बनर्जी के लिए राहत भरी खबर, भवानीपुर सीट पर 30 सितंबर को होगा उपचुनाव