किसानों के प्रदर्शनों से जुड़ी याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. कृषि कानूनों पर समिति के गठन के बाद पहली बार सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई कर रहा है. सोमवार की सुनवाई में सर्वोच्च अदालत समिति के एक सदस्य के अलग होने के मामले पर भी विचार कर सकता है. कोर्ट दिल्ली पुलिस की ओर से केंद्र सरकार की उस याचिका पर भी सुनवाई करेगा, जिसमें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च या किसी अन्य तरह के प्रदर्शन पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है. बता दें कि चीफ जस्टिस एसए बोबड़े की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ ने एक अंतरिम आदेश में अगले आदेश तक कृषि कानूनों पर रोक लगा दी थी. साथ ही गतिरोध के समाधान की सिफारिशों के लिए चार सदस्यीय समिति का भी गठन किया था.