अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. SBI ने अपने 44 करोड़ कस्टमर्स के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है. 4 सितंबर की रात 10:35 बजे से 5 सितंबर को 01:35 बजे तक यानी कुल 180 मिनट मेंटेनेंस गतिविधियां होने की वजह से बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी. SBI की इन सेवाओं में Yono, Yono Lite, Yono Business, IMPS और UPI शामिल हैं. इस वजह से इस दौरान ग्राहक कोई लेन-देन नहीं कर पाएंगे.
आपको बता दें कि बीते जुलाई और अगस्त महीने में भी एसबीआई ने मेंटेनेंस की वजह से बैंकिंग सेवाओं को ठप किया था. आमतौर पर मेंटेनेंस का काम रात में होता है। ऐसे में ज्यादा लोग प्रभावित नहीं होते हैं.