Rajya Sabha Bypolls: तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव (Sushmita Dev), केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal), केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन (L Murugan) और बीजेपी के एस सेल्वागणपति (Selvaganapathy) को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया है.
पिछले महीने कांग्रेस से TMC में शामिल हुईं सुष्मिता देव को प. बंगाल से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया तो केंद्रीय मंत्री और असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को असम से. केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को मध्य प्रदेश से तो भाजपा नेता सेल्वागणपति को पुदुचेरी से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया.