शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कैबिनेट विस्तार के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के कैबिनेट (Cabinet Expansion) से इस्तीफे पर चुटकी ली है. राउत ने कहा कि रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के हर फैसले को मास्टरसट्रोक कहा करते थे और इस बार लगता है कि मास्टरस्ट्रोक उन पर भी भारी पड़ गया.
वहीं महाराष्ट्र कोटे से कैबिनेट में शामिल हुए नेताओं को लेकर राउत ने कहा कि 4 मंत्रियों में से 2 पहले शिवसेना और एनसीपी में थे. हम शुक्रगुजार हैं बीजेपी के कि उन्होंने टैलेंटिड नेताओं को कैबिनेट में जगह दी है. वो अच्छा काम करेंगे और देश तथा महाराष्ट्र की प्रगति में योगदान देंगे. बता दें कि बुधवार को हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में 43 मंत्रियों ने शपथ ली है जिसमें से 4 महाराष्ट्र से हैं.
यह भी पढ़ें: Cabinet on Corona: थर्ड वेव से निपटने के लिए केंद्र ने बनाया प्लान, खर्च किए जाएंगे ₹23 हजार करोड़