शिवसेना ने अपने सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत को पार्टी का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है. अभी तक केवल संजय राउत इस पोजिशन को संभाल रहे थे. सावंत को दी गई इस प्रमोशन को कुछ लोग राउत के डिमोशन से भी जोड़ कर देख रहे हैं. राज्यसभा सदस्य और सामाना के कार्यकारी संपादक राउत को पिछले साल सितंबर में पार्टी का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया था. हाल ही में संजय राउत ने अनिल देशमुख को 'एक्सीडेंटल होम मिनिस्टर' बताया था और तभी से उनके बारे में ऐसी सूचना थी कि शिवसेना आलाकमान उनके इस बयान से नाराज था. हालांकि अरविंद सावंत का भी विवादों से पुराना नाता रहा है और हाल ही ही में उनपर महाराष्ट्र की अमरावती सीट से निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने धमकी देने का आरोप लगाया था.