एक्ट्रेस हिना खान अपने अगले म्यूजिक वीडियो में कुछ हटकर करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने नए म्यूजिक एल्बम 'मैं भी बर्बाद' (Main Bhi Barbad) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) उनके साथ हैं. वीडियो में हिना खान के एकदम बेबाक और बिंदास अंदाज को देखा जा सकता है. इस तरह हिना खान अपने फैन्स को एकदम धमाकेदार सरप्राइज देने वाली हैं.
यह गाना सिर्फ रोमांस पर नहीं बल्कि प्यार में धोखे की कहानी भी दिखाएगा. हिना खान ने जो लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है उससे यह साफ है कि कहानी में धोखा, गुस्सा और बदला नजर आएगा. वीडियो शेयर करते हुए हिना ने बताया कि इस वीडियो को रिलीज होने में बस एक दिन बाकी है. बता दें सॉन्ग 'मैं भी बर्बाद' 23 सितंबर को सारेगामा के यूट्यूब चैनल और प्रमुख म्यूजिक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा.
ये भी पढ़ें : Khatron Ke Khiladi 11: अर्जुन बिजलानी बने सबसे बड़े 'खिलाड़ी'!, पत्नी ने शेयर की जश्न की तस्वीरें