Bigg Boss 14 कंटेस्टेंट रहीं अर्शी ख़ान ने सलमान ख़ान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने ये खुलासा सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लूलिआ वंतूर को लेकर किया. अर्श की मानें तो सलमान चाहते हैं कि वंतूर एक नई भाषा सीखें. भाषा भी कोई ऐसी-वैसी नहीं बल्कि उर्दू. बता दें कि सलमान की इस रूमर्ड प्रेमिका से अर्शी की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी. ये पार्टी BB14 के सीज़न फिनाले के बाद हुई थी. अर्शी ने ये खुलासा इसी के बाद किया है.