सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रूथ' (Antim: The Final Truth) का दूसरा गाना 'भाई का बर्थडे' (Bhai Ka Birthday) रिलीज हो गया है. इससे पहले मेकर्स ने पहला गाना 'विघ्नहर्ता' (Vighnaharta) रिलीज कर दिया था.
ये भी देखें - Salman Khan ने बताया Cancer से लड़ते हुए महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट की 'Antim', घट गया 35 किलो वजन
भाई का बर्थडे गाना आयुष शर्मा पर फिल्माया गया है, जिसमें वो देसी अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि आयुष शर्मा के धमाकेदार डांस मूव्स, सलमान खान का भांगड़ा और गाने के लिरिक्स आपका ध्यान खींचेंगे.
बता दें इस गाने को हितेश मोदक ने कम्पोज किया है और साजिद खान ने गाया है. वही गाने के लिरिक्स नितिन रायकर ने लिखे हैं और मुदस्सर खान ने कोरियॉग्राफ किया है.
अंतिम की बात करें तो इस फिल्म में सलमान खान और आयुष शर्मा के साथ महिमा मकवाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. महिमा इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म को महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है.