Bunty Aur Babli 2 Teaser: साल 2021 की मचअवेटेड फिल्म बंटी और बबली 2 का टीजर रिलीज हो गया है. सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी भी लीड रोल में हैं. करीब 12 सालों बाद सैफ अली खान और रानी मुखर्जी साथ नजर आएंगे. दोनों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर हिट है.
टीजर की शुरुआत में हम देखते हैं कि रानी और सैफ एक दूसरे से बातें करते हैं कि लंबे समय के बाद दोनों वापसी कर रहे हैं और साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. दोनों वीडियोग्राफर से शॉट लेने को कहते हैं मगर तभी सिद्धांत और शरवरी आ जाते हैं. सैफ और रानी पूछते हैं तुम दोनों कौन हो, वो बताते हैं कि वो बंटी और बबली हैं. जिस पर रानी कहती हैं कि बबली सिर्फ एक है और वो मैं हूं, और बंटी ये (सैफ) है. जब सैफ-रानी को बताया जाता है कि आदि सर ने स्क्रिप्ट चेंज कर दी है, तो रानी कहती हैं कि प्रोड्यूसर को मेरे मेकअप रूम में भेजो, और सैफ कहते हैं कि डायरेक्टर को उनके मेकअप रूम में भेजो. जिसके बाद सिद्धांत कहते हैं कि वो लोग तो पुराने हो गए हैं और अब नई पीढ़ी का जमाना है, आप हमारे साथ फोटो लो, जिसपर आवाज आती है पैकअप और लाइट बंद हो जाती है.
टीज़र काफी मजेदार है. सैफ अली खान और रानी मुखर्जी को फिर साथ देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. बता दें फिल्म का डायरेक्शन वरुण वी शर्मा ने किया है, वही प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं. फिल्म को सिनेमाघरों में 19 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. कोरोना की सेकंड वेव के चलते फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी.
बंटी और बबली 2 साल 2005 में आई फिल्म बंटी और बब्ली का सीक्वल है. पिछली फिल्म में जहां रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन लीड रोल में नजर आए थे, इस बार रानी के साथ सैफ अली खान नजर आएंगे.