लोकपाल को सचिन ने दी सफाई, मुंबई इंडियंस से नहीं की कमाई
Updated : Apr 28, 2019 17:53
|
Editorji News Desk
सचिन तेंदुलकर ने अपने ऊपर लगे हितों के टकराव के आरोप को सिरे से नकार दिया है. सचिन ने BCCI के लोकपाल डीके जैन को दिए अपने जवाब में साफ किया कि IPL फ्रेंचाईजी मुंबई इंडियंस से उन्होंने किसी भी तरह का कोई फायदा या आर्थिक लाभ नहीं उठाया. न ही वो टीम से संबंधी किसी फैसले के भागीदार रहे. उन्होंने ये भी कहा कि वो किसी भी भूमिका में फ्रेंचाईजी के लिए काम नहीं कर रहे. बता दें कि क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सचिन तेंदुलकर पर हितों के टकराव का आरोप मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोशिएसन के सदस्य संजीव गुप्ता ने लगाया था, जिसके बाद BCCI के लोकपाल ने नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा था.
Recommended For You