किसान आंदोलन को विदेशों से मिल रहे समर्थन के बाद अब भारतीय सेलेब्स उनका जवाब दे रहे हैं. इसी कड़ी में क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया. तेंदुलकर ने लिखा है कि ''भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता. बाहरी ताकतें सिर्फ दर्शक हो सकती हैं, आंदोलनों में शामिल नहीं हो सकती. भारतीय भारत को जानते हैं और उनको ही देश के लिए फैसला लेना चाहिए. हम एक देश के तौर पर एकजुट रहें.'' तेंदुलकर के अलावा पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना और शिखर धवन ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट कर बाहरी ताकतों से दूर रहने और देश से एकजुट रहने की अपील की है.