आप जानकर दंग रह जाएंगे की करीब 1 शताब्दी से भी ज्यादा समय बाद रूस में पहली शाही शादी रची गई. ये रूस के ग्रैंड ड्यूक जॉर्ज रोमानोव (Grand Duke George Romanov) और इतावली रेबेका वर्जीनिया (Rebecca Virginia) के बीच हुई.
शुक्रवार को सभी लोग सेंट पीटर्सबर्ग (St. Petersburg) स्थित सेंट इसाक के कैथेड्रल में इस ऐतिहासिक लम्हें के साक्षी बने. इसका जश्न पूरे यूरोप में भी देखने को मिला. जहां शाही जोड़े के साथ जश्न मनाया गया और शहर भर की यात्रा की गई.
बता दें कि रोमानोव ग्रैंड डचेस प्रशिया के राजकुमार के इकलौते बेटे हैं, और रूस के सम्राट अलेक्जेंडर II के तीसरे परपोते हैं.
वहीं, रेबेका वर्जीनिया इतालवी राजनयिक की बेटी हैं और रूसी इंपीरियल फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं. रोचक बात ये है कि आखिरी शाही शादी 1895 को सेंट पीटर्सबर्ग में हुई. जो रूस के ज़ार निकोलस II और जर्मन हेस्से की राजकुमारी एलिक्स के बीच हुई थी.
ये भी देखें: Dubai Expo: शुक्रवार से दुबई एक्सपो का शानदार आगाज, देखें सबसे बड़े भारतीय पवेलियन की खूबसूरत तस्वीरें