Haryana: हरियाणा के सोनीपत में नेशनल लेवल की कुश्ती प्लेयर (National Wrestler) निशा दहिया (Nisha Dahiya) सही-सलामत हैं. उनकी हत्या नहीं हुई है. निशा दहिया और उनके भाई की मौत की खबर झूठी है, यह महज अफवाह थी. पहलवान निशा दहिया ने बुधवार शाम को एक वीडियो जारी कर कहा है कि हरियाणा में उनकी गोली मारकर हत्या करने की खबरें अफवाह हैं. वो उत्तर प्रदेश के गोण्डा में हैं और उनका परिवार पूरी तरह सुरक्षित है.
दरअसल बुधवार शाम को खबर आई थी कि हरियाणा के सोनीपत के हलालपुर में सुशील कुमार रेसलिंग एकेडमी में बुधवार 10 नवंबर को अज्ञात हमलावरों ने राष्ट्रीय स्तर की पहलवान निशा दहिया और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. खबरों में दावा किया गया था कि सोनीपत जिले में सुशील कुमार के नाम से एक रेसलिंग अकेडमी चलती है, जहां निशा और उनके भाई पर हमला हुआ है.
ये भी पढ़ें| T20 WC: न्यूजीलैंड की सीधे फाइनल में एंट्री, इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 5 विकेट से हराया