Reservation को लेकर RSS की तरफ से मंगलवार को एक बड़ा बयान आया. संघ के सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosabale) ने कहा की उनका संगठन यानी कि आरएसएस आरक्षण के पूरी तरह से समर्थन करता है और वो इस पक्ष में है कि जब तक समाज से असमानता ख़त्म नहीं हो जाती आरक्षण को जारी रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि दलितों के इतिहास के बगैर भारत का इतिहास अधूरा है और देश के दलित सामाजिक बदलाव में अग्रणी रहे हैं.
दरअसल मंगलवार को होसबाले ने 'मैकर्स आफ मॉडर्न दलित हिस्ट्री' नाम की एक पुस्तक का विमोचन किया था जिसके कार्यक्रम में उन्होंने ये बातें कहीं. संघ की तरफ से आया ये बयान कई मायनों में अहम है. अक्सर ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि संघ आरक्षण के विरोध में है और संघ पदाधिकारी इस व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं.