Yogi Adityanath का एक ट्वीट इस समय खासा चर्चा में है. अपने आधिकारिक हैंडल से किये इस ट्वीट (Tweet) में योगी ने लिखा कि- आज अगर कोई भी नौकरी को नीलाम करने का प्रयास करेगा तो वह नौकरी को नहीं, लेकिन अपने घर को जरूर नीलाम करा देगा. इस ट्वीट के जरिए योगी आदित्यनाथ ने उन लोगों को 'कसने' का प्रयास किया जोकि सरकारी नौकरी में धांधली या दूसरे अनैतिक तरीकों को बढ़ावा देते हैं.
लेकिन उनके इस ट्वीट पर जनता की जो प्रतिक्रिया आई उसका शायद सीएम साहब को अंदाजा नहीं रहा होगा. समाजवादी पार्टी से जुड़े एक यूजर ने लिखा कि- मुख्यमंत्री पद पर बैठकर लोगों को धमकी दे रहे हैं? पहले घर तो दीजिए फिर नीलाम कीजिएगा, नौकरी अभी मिली कहां है नीलामी की बात पहले ही कर रहे हैं कब तक झूठ की चादर ओढ़ कर धमकी देंगे लोगों को कम से कम इंसानों से नहीं तो ऊपर वाले से तो डरिए इंसानियत को शर्मसार करते जा रहे हैं!
हालांकि सीएम के पक्ष में भी कई लोगों ने ट्वीट किया और मुख्यमंत्री की तरफ से किए जा रहे कामों की सराहना की.
ये भी पढ़ें: Yogi Govt Ad: अच्छा कवरअप है ... योगी सरकार के 'फेक विकास' वाले ऐड पर अखबार की सफाई के बाद बोले लोग