टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा वेस्टइंडीज़ के कप्तान केरॉन पोलार्ड पर भड़क गए हैं. अपने गुस्से का इज़हार रोहित ने ट्वीट के जरिए वेस्टइंडीज़ टीम का एलान के बाद किया. दरअसल, भारत के खिलाफ वनडे और T20 के लिए वेस्टइंडीज़ ने अपनी टीम चुनी है, जिसकी कमान पोलार्ड के हाथों में है. IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते होने की वजह से पोलार्ड से रोहित की दोस्ती भी खूब है. ऐसे में जब पोलार्ड अपनी टीम के साथ भारत का मुकाबला करने को आ रहे हैं ... तो शायद रोहित अपने इस गुस्से वाले ट्वीट के जरिए उन्हें चेताना चाहते हों.