गाजियाबाद (Ghaziabad) के मसूरी में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (delhi-Meerut Expressway) पर मंगलवार तड़के कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई. इस भीषण सड़क हादसे (Accident) में 5 लोगों की मौत हो गई है. कार में दो परिवार मौजूद थे जिसमें 3 बच्चे भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि 2 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को गंभीर हालत में राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Farmer Protest: किसान महापंचायत को लेकर करनाल की किलेबंदी, 5 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद
जानकारी के मुताबिक जिस कार का एक्सीडेंट हुआ है उसमें दो परिवारों के 3 बच्चे और 4 बड़े सवार थे. सभी मृतक मकनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है