बुधवार को देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के यूजर्स को नेटवर्क डाउन होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु समेत अन्य कई राज्यों के यूजर्स ने नेटवर्क डाउन (network down) की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद सोशल मीडिया पर #jiodown ट्रेंड करने लगा.
ये भी देखें । फिर शुरू हुई Facebook, Whatsapp, Instagram पर सर्विस, मार्क जुकरबर्ग ने जताया खेद
नेटवर्क डाउन होने के चलते यूजर्स को इंटरनेट यूज़ करने और कॉल करने में काफी समस्या हुई, जिस वजह से उन्होंने ट्विटर पर कंपनी को घेरा. नेटवर्क डाउन होने की पहली शिकायत करीब सुबह 9:30 बजे के आसपास दर्ज की गई जिसके बाद शिकायतों का अंबार लग गया. लगातार शिकायतें मिलने के बाद जियो की टेक्निकल टीम ने इसे दुरुस्त किया और सर्विस फिर से शुरु हो सकी.