रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ब्रिटेन के प्रतिष्ठित कंट्री क्लब और लग्जरी गोल्फ रिसॉर्ट Stoke Park को खरीद लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 57 मिलियन पाउंड यानी करीब 592 करोड़ रुपये में स्टोक पार्क को खरीदा है. 300 एकड़ में फैला स्टोक पार्क करीब 900 साल पुराना है. जेम्स बांड फिल्म की शूटिंग यहाँ हो चुकी है. यह पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले चार साल में जिन कंपनियों के अधिग्रहण का ऐलान किया है, उनमें रिटेल सेक्टर की 14 फीसद, टेक्नोलॉजी, मीडिया और टेलीकॉम सेक्टर की 80 फीसद, एनर्जी सेक्टर की 6 फीसद कंपनियां शामिल हैं.