भारतीय क्रिकेट टीम के तीन बड़े सितारे आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इनके नाम है रविद्र जड़ेजा, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह. तीनों ही खिलाड़ी मौजूदा क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. जड़ेजा आज 32 साल के हो गए हैं, वहीं बुमराह 27 और श्रेयस 26 साल के हो गए हैं. इस मौके पर बीसीसीआई ने भी तीनों को जन्मदिन की शुभकानाएं दी हैं.