भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल के बाद अन्य फॉर्मेट की भी कप्तानी (Captaincy) छोड़ सकते हैं. कोहली की कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर रवि शास्त्री ने कहा कि वह वर्कलोड को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए अन्य फॉर्मेट से भी कप्तानी की जिम्मेदारी छोड़ सकते हैं.
'इंडिया टूडे' से बातचीत में शास्त्री ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी में भारत पिछले पांच साल से टॉप पर काबिज है. जब तक वह मानसिक रूप से थका हुआ महसूस नहीं करेंगे तब तक वह उसे छोड़ना नहीं चाहेंगे. वह हालांकि निकट भविष्य में बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ सकते हैं.
बता दें कि ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 से भारत के बाहर होने के साथ ही रवि शास्त्री का टीम के साथ कार्यकाल समाप्त हो गया.