बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ( Raveena Tandon) वेब सीरीज(Web Series) 'लिगेसी' (Legacy) में काम करने जा रही हैं. इस वेब सीरीज में उनके हीरो होंगे बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना ( Akshaye Khanna). इस सीरीज के जरिये दोनों पहली बार किसी प्रोजेक्ट में साथ काम करेंगे.
इस वेब सेरिस को 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के डायरेक्टर विजय गुट्टे डायरेक्ट करेंगे. इस सीरीज को आफ्टर स्टूडियोज, एए फिल्म्स और सनी बख्शी मिलकर प्रोड्यूस करेंगे.