अंबानी धमकी केस में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने महाअघाड़ी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये अबतक की सबसे कन्फ्यूजड सरकार है. उन्होंने कहा कि तिगाड़ी पर खड़ी है ये अघाड़ी सरकार, जिसमें कोई डायरेक्शन नहीं है.
रविशंकर के आरोपों पर पलटवार करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा को गुजरात के पूर्व आईपीएस अफसर संजीव भट्ट की याद दिला दी. राउत ने कहा कि संजीव भट्ट ने भी तब गुजरात की मोदी सरकार को बार बार पत्र लिखा था और फिर 2002 दंगों में सीएम मोदी के रोल को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख भी किया था. राउत ने पूछा कि आपने संजीव भट्ट के साथ क्या किया? उन्हें उठाकर जेल में डाल दिया. बता दें कि साल 1990 में हिरासत में मौत के एक मामले में पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को गुजरात के जामनगर की अदालत ने उम्रकैद की सजा दी है.