देश में जहां एक तरफ कोरोना वैक्सीन की तैयारियां जोरों पर हैं वहीं इसको लेकर आम जनमानस के बीच सवाल भी कई हैं. एक सबसे महत्वपूर्ण सवाल है कि पहले किसको ये वैक्सीन लगेगी और वैक्सीन लगवाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट देने होंगे. इस सवाल का जवाब खुद AIIMS - दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने दिया है, गुलेरिया के मुताबिक बिना रजिस्ट्रेशन कोरोना का टीका नहीं लगेगा और रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को फोटो लगा कोई भी पहचान पत्र जमा करना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी पासबुक, MP/MLA/MLC द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र, पेंशन कार्ड, या वोटर कार्ड जमा कर लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वैक्सीन लेने के टाइम पर आवेदनकर्ता वही डॉक्यूमेंट दिखाना होगा जिसको जमा कर उन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया था.