बिहार के मंत्री रामसूरत राय ने उन पर लग रहे आरोपों का खंडन किया है. दरअसल विपक्ष का ऐसा दावा है कि रामसूरत राय के स्कूल से शराब बरामद की गई है. इसके जवाब में राय ना कहा कि जिस स्कूल का जिक्र किया जा रहा है वो उनका नहीं बल्कि उनके भाई का है और अगर विपक्ष का दावा पुख्ता है तो कानून इस मामले में अपना काम करे. राय बोले कि अगर उनका भाई दोषी पाया जाता है तो वो खुद उन पर क़ानूनी कार्रवाई का स्वागत करेंगे. दरअसल इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव खासे आक्रामक हैं और राय इस्तीफा मांग रहे हैं. तेजस्वी के आरोपों का जवाब देते हुए रामसूरत राय बोले कि उनकी मांग तथ्यहीन है और क्या ऐसा संभव है कि दोषी लालू प्रसाद यादव की जगह सजा तेजस्वी भुगत लें.