एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh ) ने अपनी अपमकिंग फिल्म 'छतरीवाली'(Chhatriwali) की शूटिंग खत्म कर ली है. एक्ट्रेस ने टीम के साथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को जानकारी दी. तस्वीरों में रकुल 'छतरीवाली' की टीम के साथ रैप-अप कैक कट करते नजर आ रही हैं.
वीडियो के कैप्शन में रकुल ने लिखा, 'हमारी हर फिल्म रैप परंपरा का पालन करते हुए .. #छतरीवाली रैप.' तेजस प्रभा विजय देओस्कर के डायरेक्शन में बनी इस सोशल फैमिली एंटरटेनर फिल्म में रकुल एक कॉन्डम टेस्टर की भूमिका में नजर आएंगी.
इस फिल्म में रकुलप्रीत के अलावा सुमित व्यास, सतीश कौशिक, राजेश तैलंग, प्राची शाह और रिवा अरोड़ा जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. 'छतरीवाली' को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं.
फिल्म में रकुलप्रीत एक छोटे शहर की बेरोजगार लड़की की भूमिका में दिखेंगी, जिसे नौकरी की सख्त जरूरत है. आखिरकार उसे कॉन्डम टेस्टर की नौकरी मिलती है, जिसे उसे सबसे छिपाना पड़ता है.
ये भी देखें :Salman Khan ने किया Bajrangi Bhaijaan 2 कन्फर्म, कबीर खान बोले, 'अभी स्क्रिप्ट तैयार नहीं'